Nawazuddin Siddiqui's wife Aalia accuses his Family of physical torture. Nawazuddin Siddiqui wife Aalia recently sent the actor a legal notice to divorce Now Aalia has revealed why she is seeking a divorce. In a conversation with Bollywood Life Aalia said Problems in the marriage had begun long before but I wasn't bringing them forward.
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने तलाक लेने का फैसला किया है. हाल ही में उन्होंने नवाजुद्दीन को वाट्सऐप और ईमेल के जरिए तलाक का नोटिस दिया है. लेकिन अभी तक नवाजुद्दीन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. अब आलिया ने तलाक के साथ अपने दोनों बच्चों की कस्टडी की भी मांग की है. आलिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपने तलाक लेने के कारण पर खुलकर बात की है.
#NawazuddinSiddiqui #NawazuddinSiddiquiWife #NawazuddinSiddiquiFamily